अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके में बकरा चोर गैंग सक्रिय है। ग्राम कटिंदा से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। घटना के दौरान चोर लखनपुर के मटन मार्केट में चोरी किए गए बकरे बेचने पहुंचे थे। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते दो चोर मौका पाकर फरार हो गए, जबकि एक चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें कि लखनपुर थाना क्षेत्र में बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक बकरों की चोरी हो चुकी है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे। लगातार हो रही घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए चोरों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के जरिए गैंग के अन्य सदस्यों और बकरा चोरी की घटनाओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।