अंबिकापुर: 19वीं राष्ट्रीयस्तर मर्दानी खेल आष्टेडु आखाड़ा प्रतियोगिता 2024-25 मे छत्तीसगढ़ के बच्चों ने राष्ट्रीय मर्दानी खेल आष्टेडु आखाड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने कुल 17 मेडल जीते जिसमें 6 गोल्ड 9 सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल जीता ।
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा संघ के महासचिव अमन गुप्ता ने बताया कि यह खेल एक प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट विधा है जिसे खेल के रूप में डेवलप किया गया है और इस मार्शल आर्ट के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज है और इस मार्शल आर्ट को खेल के रूप में राजेशतलमले जी ने प्रचारित किया और इसका 1 से 3 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के नागपुर जिले मे 19वीं राष्ट्रीय मर्दानी खेल आष्टेडु आखाड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम ने भी हिस्सा लिया इस टीम में छत्तीसगढ़ मर्दानी खेल आष्टेडु आखाड़ा संघ के महासचिव व मुख्य कोच अमन गुप्ता और फैसल उद्दीन के साथ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में 7 वर्षीय बालक केशव अग्रवाल ने अंडर 23 किलोग्राम में हस्तकला फाईट इवेंट और दानपत्ता फाइट इवेंट दोनों में ही गोल्ड मेडल जीता वही बालिकाओं में 19 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में 64 किलो ग्राम में चांदनी पैंकरा ने मर्दानीकला के फरीगतका फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, और हस्तकला फाईट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, 48 किलोग्राम में प्रिया मालाकार ने मर्दानीकला के फरीगतका फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और स्पेयर बैलेंसिंग में भी गोल्ड मेडल जीती है दया बखला ने इसी आयु वर्ष मैं 52 किलोग्राम में मर्दानीकला के फरीगतका का फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल और हस्तकला फाईट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, 56 किलोग्राम में संजना सूर्यवंशी ने शिवकला इवेंट में सिल्वर मेडल और हस्तकला फाईट इवेंट में सिल्वर मेडल जीती, प्रमिला 44 किलोग्राम में मर्दानीकला के फरीगतका का फाईट इवेंट में सिल्वर मेडल जीती, प्रगति सिंह पैंकरा ने अंडर 44 किलोग्राम हस्तकला इवेंट में सिल्वर मेडल जीती, 16 वर्ष वर्ग में अंडर 40 किलोग्राम में रोनिका तिग्गा मर्दानी कला के शिवकला इवेंट में ब्रांच मेडल और स्पेयर बैलेंसिंग में सिल्वर मेडल जीती, 48 किलोग्राम में दिव्या राजवाड़े स्पेयर बैलेंसिंग में सिल्वर मेडल जीती है वहीं लड़कों में अंबिकापुर के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के 7 वर्षी कैशव अग्रवाल ने अंडर 23 किलोग्राम वर्ग में हस्तकला फाईट इवेंट में गोल्ड मेडल और दानपट्टा इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीतकर इस नेशनल चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीता है 16 आयु वर्ष में अंडर 60 किलोग्राम में मोहम्मद साहिल अंसारी ने हस्तकला फाईट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, 40 किलोग्राम में आदित्य सोनकर ने स्पेयर बैलेंसिंग में सिल्वर मेडल जीता और इन सभी खिलाड़ियों मै कूल 17 मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ सरगुजा का नाम रोशन किया इनके साथ के छत्तीसगढ़ के महासचिव व मुख्यकोच अमन गुप्ता और फैसल उद्दीन को छत्तीसगढ़ आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा संघ के अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया और कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय अम्बष्ट, सावित्री तिवारी, वासी ओवैसी, अंजली सिंह, मोहम्मद शेरावत, पल्लवी सभी अधिकारियों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया है
यह सब जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वान की डो संघ के महासचिव अमन गुप्ता के द्वारा दिया गया।