अंबिकापुर:उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स मिक्स नेटबॉल के लिए सरगुजा की राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी खुशबू गुप्ताका चयन हुआ है। उनके इस चयन से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देश पर 22 जनवरी से 5 फरवरी तक जांजगीर में एक 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरआयोजित किया गया था। इस कैंप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सरगुजा की खुशबू गुप्ता ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर नेशनल गेम्स में जगह बनाई। खुशबू गुप्ता के लिए यह सफलता आसान नहीं थी। कुछ महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया, जिससे परिवार की सारी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गईं। बावजूद इसके, उन्होंने अपने खेल को जारी रखा और नेशनल गेम्स तक का सफर तय किया। खुशबू इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदकजीत चुकी हैं। हाल ही में हरियाणा में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच, परिवार और पूरे सरगुजा जिले को गर्व है।
खुशबू ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य और जिले का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरगुजा के खेल प्रेमियों और प्रशासन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।