Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरएसीबी की बड़ी कार्रवाई: मुंगेली और रायगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

एसीबी की बड़ी कार्रवाई: मुंगेली और रायगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

रायगढ़ / मुंगेली: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आज 24 फरवरी 2025 को रायगढ़ और मुंगेली में अलग-अलग मामलों में घूस लेते हुए सरकारी अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

रायगढ़ में नापतौल निरीक्षक 8,000 की रिश्वत लेते पकड़ी गई 

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील में एक पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा द्वारा नोजल स्टैंपिंग के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। सत्यापन के दौरान आरोपिया ने 10,000 रुपये पहले ही ले लिए थे और बाकी 8,000 रुपये लेने की सहमति दी थी। एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जब पेट्रोल पंप संचालक को रिश्वत देने के लिए भेजा, तो जैसे ही नापतौल निरीक्षक ने 8,000 रुपये लिए, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। 


मुंगेली में ASI और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसी दिन मुंगेली जिले में थाना लालपुर के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजाराम साहू और उसके सहयोगी प्रेमसागर जांगड़े को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। शिकायतकर्ता देवेंद्र बर्मन के खिलाफ दर्ज एक मामले में बड़ी धाराएं जोड़ने से बचाने के लिए एएसआई ने 15,000 रुपये की मांग की थी। जांच के दौरान उसने 5,000 रुपये पहले ही ले लिए थे और बाकी 10,000 रुपये लेने के लिए सहमति दी थी। एसीबी ने घूसखोरी के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

ACB की लगातार कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारी दहशत में

गौरतलब है कि हाल ही में रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में डिप्टी रेंजर, किरोड़ीमल नगर में सीएमओ, खरसिया में रेंजर और एक स्कूल लिपिक को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। वहीं, मुंगेली में भी शिक्षा और राजस्व विभाग के चार अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। एसीबी के सूत्रों के मुताबिक, भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments