अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 12 कफ सिरप बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।
दरअसल गांधीनगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम 22 फरवरी को गश्त पर थी, तभी बनारस रोड स्थित पीजी कॉलेज गेट के पास एक स्कूटी (CG/15/DJ/5421) सवार युवक पुलिस वाहन को देखकर कॉलेज गेट के अंदर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे ऑडिटोरियम के पास रोका। पूछताछ के दौरान युवक ने सही जवाब नहीं दिया और टालमटोल करने लगा। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से निम्नलिखित प्रतिबंधित दवाइयाँ मिलीं 100 नग Rexogesic Buprenorphine Injection (2ml) कुल मात्रा 200ml 100 नग Avil Pheniramine Maleate Injection (10ml) – कुल मात्रा 1000ml 12 नग Onrex Codeine Phosphate Cough Syrup (100ml) कुल मात्रा 1200ml।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रिंस गुप्ता उर्फ अशोक साहू (27 वर्ष), निवासी चांदनी चौक, अंबिकापुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने साथी चेतन अग्रवाल (32 वर्ष), निवासी घुटरापारा, अंबिकापुर के साथ मिलकर यह नशीली दवाइयाँ बनारस, उत्तर प्रदेश से लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी चेतन अग्रवाल को भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22(C) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।