अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में आज दिनांक 06/03/2025 को आवास पखवाड़ा का आयोजन नवनिर्वाचित युवा सरपंच की उपस्थिति में किया गया. आवास पखवाड़ा में आवास हितग्राहियों से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा एवं आप्रारंभ आवास को प्रारंभ कर जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए उन्हे प्रेरित किया गया.
आवस पखवाड़ा कार्यकर्म में नवनिर्वाचित युवा सरपंच बसंत खाखा पंच जागेश्वर पैकरा सहित आवास हितग्राहियों की गरिमामयी में आवास पखवाड़ा कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जहां प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियो को यह समझाया गया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत कच्चे मकान धारियों को पक्के की उपलब्ध कराई जा रही है, इस लिए आवास पखवाड़ा के तहत स्वीकृत आवास हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास बनाने की बात कही गई, ताकि बारिश के दिनो में अपने पक्के के मकान में सुरक्षित रह सके और बारिश से बच सके. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी कच्चे मकान धारियों को जल्द से जल्द आवास योजना के तहत (पक्के का मकान) बनाने के लिए अपील कर रही है. कार्यकर्म में उपस्थित सब इंजीनियर वीके यादव सहित तकनीकी सहायक कामता राजवाड़े,रो.सहायक प्रकाश केरकेट्टा, हसनेन खान,विनय कुमार गुप्ता,हीरा चंद्र यादव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.