अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखौली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने लिखा सभी कोई आ जाना पता करके, MY LAST DAY”।

मृतक की पहचान विद्या सागर विश्वकर्मा के रूप में हुई है। युवक द्वारा किए गए इस पोस्ट के बाद परिजनों और परिचितों को अनहोनी की आशंका हुई, लेकिन जब तक वे कुछ कर पाते, तब तक उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे।