अंबिकापुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। जहां कुछ नाबालिग पानी टंकी पर चढ़कर रील बनाते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। यह ताजा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र के कदमपारा का बताया जा रहा है।
देखिए वायरल video
दरअसल पानी टंकी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण नाबालिग आसानी से उस पर चढ़ जाते हैं। ऊंचाई पर चढ़कर स्टंट करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ज़रा-सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद किशोर जोखिम भरे वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे।
लोगों का कहना है कि पानी टंकी के आसपास कोई सुरक्षा घेरा नहीं है, जिससे कोई भी आसानी से वहां पहुंच सकता है। प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और टंकी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।