अंबिकापुर।सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर में बीती रात लूटपाट की एक बड़ी वारदात टल गई। यहां ईंट व्यवसायी और राइस मिलर राजेंद्र अग्रवाल के घर हथियार से लैस चार अज्ञात नकाबपोश घुस आए और कट्टे की नोक पर परिवार व चौकीदार को धमकाते हुए लूटपाट की कोशिश की। हालांकि, व्यवसायी और उनके परिवार की सूझबूझ से लुटेरे भागने पर मजबूर हो गए।
इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें नकाबपोशों को परिवार को धमकाते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस, साइबर पुलिस और सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस घटना से इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।