अंबिकापुर : सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। डांडगांव से कोटमी जा रहे युवकों की बाइक को ग्राम दावा के पास ओवरब्रिज पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
आग बुझाने जा रहे थे दोनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार, डांडगांव निवासी सुनील (24, पिता सालसाय) और मुन्ना (पिता कैलाश) कोटमी जंगल में लगी आग बुझाने जा रहे थे। इनमें से पीछे बैठे युवक ने आग बुझाने के लिए ब्लोवर पीठ पर लाद रखा था। दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच जब वे ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तो किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई। उदयपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।