Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरपत्रकारों से बदसलूकी पर सरगुजा प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा...

पत्रकारों से बदसलूकी पर सरगुजा प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर: पत्रकारो के साथ हो रहे  बदसलूकी और अभद्र व्यवहार को लेकर सरगुजा प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक सरगुजा को ज्ञापन  सौप कर उचित कार्यवाही करने की मांग रखी ।

दरअसल अंबिकापुर के वरिष्ठ पत्रकार को अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह एवम आरक्षक विवेक राय के  द्वारा अभद्र गाली गलौज व दुर्व्यवहार करते हुए झूठे मामले में फसाने की धमकी दी गई । जिसको लेकर पत्रकारों में खासी नाराजगी है, वही कुछ दिनों पूर्व अंबिकापुर की एक महिला पत्रकार को समाचार प्रसारित न करने को लेकर इंस्टाग्राम  के आईडी से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी लिखित शिकायत भी की गई वहीं अंबिकापुर के वरिष्ठ पत्रकारो को झूठे मामले में एक महिला के द्वारा झूठे आरोप के तहत  एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसको लेकर सरगुजा प्रेस क्लब के सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग रखी वहीं पत्रकारों से पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार को रोकने की मांग की वही स्क्रिप्ट से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस भी कर रहे हैं वो बहरहाल अब देखने वाली बात रहेगी कि क्या पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेते हैं या अपने विभाग के कर्मी को बचाने का प्रयास करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments