सूरजपुर। सूरजपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल लाछा के प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ पर स्कूली छात्राओं से दुर्व्यवहार और बैड टच का गंभीर आरोप लगा है। मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है और कोतवाली थाने में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।

टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद खुलासा
बताया जा रहा है कि मोहम्मद रऊफ लंबे समय से स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें कर रहा था। जब इसकी जानकारी अभिभावकों को लगी, तो छात्राओं ने इसकी शिकायत विभागीय टोल फ्री नंबर पर की। मामले की जांच के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई। प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।