गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो सोन नदी के पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि भाजपा के आठ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।यह घटना थाना कोटा के अंतर्गत सोन नदी के पुल के पास हुई।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक वाहन पलट कर नदी में गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत कार्य दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है