Kudargarh mahotsav 2025: आज चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के करकमलों द्वारा किया गया। कुदरगढ़ महोत्सव 2025 में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति संध्या ने श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मन में भक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया है। महोत्सव के आगामी दो दिनों में भी विभिन्न मनोरंजक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह आयोजन और भी भव्य एवं यादगार होगा।
महोत्सव के प्रथम दिवस पर पंडित लल्लू राजा के द्वारा पारंपरिक भक्तिपूर्ण गीत की सुमधुर प्रस्तुति के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात कला केंद्र सूरजपुर के कलाकारों के भक्तिपूर्ण गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें सरगुजा अंचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। सुनील मानिकपुरी और आयुष नामदेव ने भी अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
बीजीएम ग्रुप बैण्ड के कलाकारों ने भक्तिपूर्ण गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को भक्ति के रंग में रंग दिया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका पलक मुच्छल और उनके संगीतकार भाई पलाश मुच्छल की प्रस्तुति रही। पलक मुच्छल ने अपने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया, जबकि उनके सदाबहार गीतों ने संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।