अंबिकापुर: एके-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दरसअल गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरी फार्म के पास एक घर से एके-47 सर्विस राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी के साथ सोने-चांदी का मामला सामने आया था। जिसके बाद से ही सरगुजा एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी और सीएसपी नेतृत्व में टीम बनाकर महिला सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई राइफल, कारतूस के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि गांधीनगर निवासी आरक्षक आशीष तिर्की के सुने मकान को निशाना बनाकर आरोपियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए तीनों आरोपी आरक्षक के ही पड़ोसी हैं, जो पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सर्विस राइफल एके-47 का उपयोग कर भविष्य में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते पुलिस की सतर्कता ने एक गंभीर खतरे को टाल दिया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। जहाँ से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।