अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई और सरकार की रणनीति को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। रामनवमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रभु श्रीराम ने रावण को पहले शांति का संदेश भेजा था। उसे मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर दिया,लेकिन जब रावण नहीं माना तो राम ने न्याय के लिए शस्त्र उठाया। ठीक वैसा ही आज सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है।
सिंहदेव ने कहा कि सरकार ने पहले नक्सलियों के साथ शांति वार्ता और मुख्यधारा में लाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब नक्सली नहीं माने, तो अब उनका जवाब हथियार से दिया जा रहा है। राज्य में नक्सलवाद एक गंभीर चुनौती है, लेकिन सरकार उसे खत्म करने के लिए राम की नीति अपना रही है। पहले संवाद, फिर आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक कार्रवाई।
गौरतलब है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के ठीक बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है।