Monday, April 14, 2025
Homeअंबिकापुरसरहुल पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा, अग्रहरि समाज ने शरबत व जल...

सरहुल पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा, अग्रहरि समाज ने शरबत व जल सेवा कर पेश की मानवता की मिसाल

अंबिकापुर: हिन्दू उरांव समाज के पावन सरना पूजा / सरहुल पर्व के शुभ अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के कोने-कोने से श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। यह पर्व प्रकृति की आराधना, भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक माना जाता है।

इस पावन अवसर पर अंबिकापुर अग्रहरि समाज ने सामाजिक सेवा के तहत शोभायात्रा में भाग लेने वाले सभी आगंतुकों को शरबत और शुद्ध पेयजल की सेवा प्रदान कर इस पुण्य कार्य को अत्यंत श्रद्धा और समर्पण के साथ सम्पन्न किया। गर्मी के मौसम में यह सेवा सभी के लिए न केवल राहत का स्रोत बनी, बल्कि मानवता की एक मिसाल भी पेश की।

इस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अग्रहरि समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं एवं बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही। सभी ने एकजुट होकर पूरी निष्ठा, समर्पण और गर्मजोशी के साथ इस सेवा कार्य को सम्पन्न किया, जिससे समाज में सहयोग, एकता और सेवा भावना का सशक्त संदेश गया।यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि सामाजिक सौहार्द और जनसेवा की प्रेरणा देने वाला भी रहा। अंबिकापुर अग्रहरि समाज की इस सेवा भावना के लिए समस्त नगरवासियों ने आभार और सराहना व्यक्त की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments