अंबिकापुर. पत्नी पर अपने पति की निर्मम हत्या का लग रहा आरोप. वही पुलिस मामले में कुछ नहीं कह पा रहे, पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मृतक के बेटी का एक विडियो सामने आया है जिसने अपनी मां की करतूत बता रही है.
दरअसल सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकनाकला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है की,पत्नी ने अपनी 5 साल के बच्ची के सामने उसके पिता की हत्या कर दी, वही हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी ने अपने बच्ची को कही पिता सो रहे हैं,फिर घर को ताला बंद कर दूसरे घर में चली गई. जब सुबह हुई तो मामले का हुआ खुलासा, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दिया. वही 5 साल की बच्ची एक विडियो सामने आया है,जिसमे अपनी मां की करतूत बता रही है.
फिलहाल लुण्ड्रा पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है,पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने के बात कुछ कह पाना संभव होगा.बरहाल क्या पुलिस इस बच्ची की बयान के आधार पर कार्रवाई करती है या पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह कह पाना मुश्किल होगा.