बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ खाद्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए के चावल गबन का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने करीब 1 लाख 76 हजार रुपये का चावल गबन किया, जो मार्च 2025 में घटित हुआ था। यह मामला सरगुजा कमिश्नर के आदेश पर रघुनाथनगर थाने में दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने PDS के तहत मिलने वाले चावल को हितग्राहियों के अंगूठे लगवा कर गबन किया। इससे लगभग 44 क्विंटल चावल की चोरी की गई, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सीमा जायसवाल, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत बेबदी में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं, का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।इस गबन के मामले में पूर्व और वर्तमान सरपंचों का भी नाम आया है। आरोप है कि उन्होंने इस मामले में संलिप्तता दिखाई और नियमों की अनदेखी की। पुलिस ने इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है, और अब इनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।
पहले भी हो चुका है गबन में आरोप
सीमा जायसवाल पर गबन के मामले में पहले भी आरोप लग चुके हैं, और वह इससे पहले भी जेल जा चुकी हैं। ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो गया है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।