कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव -नारायणपुर जिले के सीमा क्षेत्र किलम-बुरगुम के जंगलों में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानो ने 2 हार्डकोर नक्सलियो को मार गिराया है,मारे गए नक्सलियो की पहचान ईस्ट बस्तर डिवीजन के नक्सली कमांडर डीवीसीएम हलदर और एसीएम रामे के रूप में कई गयी है, मारे गए नक्सली डिवीसीएम हलदर पर 8 लाख और एसीएम रामें पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित है, वहीं मुठभेड़ स्थल से जवानों ने AK-47 रायफल और एक पिस्टल समेत विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है, बताया जा रहा है कि इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि है…..
मारे गए नक्सली माड़ इलाके में थे सक्रिय
बस्तर आईजी सुंदरराज.पी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को DRG और बस्तर फाइटर के जवानो की सयुंक्त टीम नारायणपुर और कोंडागांव की सीमा क्षेत्र से लगे बुरगुम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में निकली हुई थी, इसी दौरान जवानों को जानकारी मिली कि किलम- बुरगुम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है इसके बाद मंगलवार की शाम नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई और यह मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चली, इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए है, वहीं घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान 2 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए और दोनों की पहचान कर ली गई है, इसके अलावा घटना स्थल से नक्सलियों का विस्फोटक सामान ,AK-47 रायफल और एक पिस्टल बरामद किया गया, आईजी ने बताया कि इलाके में जवानों की टीम को भेजा गया है जिनके द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है , मारे गए दोनों ही नक्सली लंबे समय से अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय रहे है…और कई बड़ी नक्सली घटनाओं में भी शामिल रहने की बात आईजी ने कही है…