बलरामपुर। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कोचली में मंत्री राम विचार नेताम और ओम प्रकाश जायसवाल का आगमन हुआ। मंत्री नेताम ने क्षेत्र से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनसे सीधे संवाद किया।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पूरे क्षेत्र में जारी लो वोल्टेज की गंभीर समस्या को उठाया, जिससे वे लंबे समय से परेशान हैं। इस पर मंत्री नेताम ने सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डवरा स्थित रुके हुए विद्युत सब-स्टेशन के कार्य में तेजी लाई जाए।इसके अलावा जो भी आवेदन ग्रामीणों ने सौंपे, उनके निराकरण के लिए भी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम, अमित जायसवाल, जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता, झालरिया सरपंच अज्जू गुप्ता, अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता, जतन राम, महेंद्र पोया समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।