अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सोहगा में 23 अप्रैल को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका SAGESPHERE का भव्य विमोचन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय संचालक, शिक्षा (सरगुजा संभाग) हेमंत उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा अशोक सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना चंद्रा ने की।कार्यक्रम का संचालन नैन्सी गुप्ता एवं अमित कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिन्होंने अपनी सधे हुए शैली से सम्पूर्ण समारोह को अनुशासनबद्ध और रोचक बनाए रखा।संचालकों ने अतिथियों के स्वागत से लेकर विमोचन और पुरस्कार वितरण तक प्रत्येक क्षण को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।
विमोचन अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को अत्यंत जीवंत बना दिया। जैसे ही SAGESPHERE पत्रिका का औपचारिक विमोचन हुआ, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और सभी के चेहरों पर गर्व व प्रसन्नता झलक उठी।मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालयीन शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति और नवाचार के विभिन्न अवसर प्रदान करना भी है।उन्होंने SAGESPHERE पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों को सृजन के नए क्षितिज खोजने के लिए प्रेरित किया और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पढ़ाई और विश्राम का संतुलन साधने की महत्वपूर्ण सलाह भी दी।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के समर्पण एवं नेतृत्व कौशल की भी सराहना की।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की रचनात्मक गतिविधियों को भविष्य की पीढ़ी के निर्माण के लिए आवश्यक बताया।उन्होंने कहा कि विद्यालय पत्रिकाएँ विद्यार्थियों के छिपे हुए कौशल और विचारशीलता को एक मंच देती हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यक्तित्व दोनों निखरता है।श्री सिन्हा ने संपादकीय टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक नवाचार की अपेक्षा भी जताई।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना चंद्रा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि SAGESPHERE विद्यालय परिवार के सामूहिक श्रम, प्रतिबद्धता और सृजनात्मक दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण है।उन्होंने संपादकीय दल के साथ-साथ उन सभी विद्यार्थियों को भी सराहा जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से इस पत्रिका को समृद्ध बनाया।
उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्कर्ष की दिशा में भविष्य में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।
पत्रिका के संपादक अक्षय रंजन वर्मा ने पत्रिका के निर्माण की संपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि SAGESPHERE केवल विद्यालय के आयोजनों का दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के विचारों, भावनाओं, और सृजनात्मक उड़ान का जीवंत दस्तावेज़ है।
उन्होंने रचनात्मकता और साहित्यिक अभिव्यक्ति के महत्व पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थी जब अपने शब्दों के माध्यम से स्वयं को अभिव्यक्त करते हैं, तो वे भीतर से अधिक मजबूत और संवेदनशील बनते हैं।श्री वर्मा ने सभी सहयोगी शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में और भी सृजनात्मक प्रयोगों का आश्वासन दिया।
समारोह के दौरान विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष श्री शशि भूषण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश गिरी, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।विशेष रूप से विभिन्न क्षेत्रों — जैसे शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, खेलकूद एवं अनुशासन — में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मबल और भी बढ़ा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं अतिथियों के अभिनंदन के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय की इस रचनात्मक पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।