Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरदुपहिया वाहन चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार......

दुपहिया वाहन चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार… इस इलाके के 7 वाहन जब्त

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर आरोपीयो से सात वाहन भी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि शहर मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे विशेष टीम का गठन कर शातिर चोरो का पता तलाश कर दुपहिया वाहन बरामद करने एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रूपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के संदिग्धों का डाटा संकलन किया गया। प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी एवं मुखबिरों को सजग किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मणीपुर पुलिस को पूर्व के कई चोरियो के मामलो में शामिल आरोपी के मठपारा मे किसी काम से आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिससे पुलिस टीम ने आरोपियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम आदित्य चौधरी उर्फ चाबा निवासी बधियाचुवा एवं कृष्णा खुटिया उर्फ गोलू निवासी कांतिप्रकाशपुर का होना बताए आरोपियों के कब्जे मे मिली दुपहिया वाहन के बारे में पूक्षताक्ष करने पर पस्ता बलरामपुर से चोरी कर लाना बताया गया कड़ाई से पूक्षताक्ष करने पर शहर से 06 नग दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया, पूक्षताक्ष मे हरिमंगलम शादी घर के पास से 01 नग एक्टीवा स्कूटी, दर्रीपारा प्रार्थी के घर के सामने से 01 नग होण्डा साईन, ओपीएस स्कूल के सामने से 01 नग एक्टीवा स्कूटी, परिडा नर्सिंग होम के सामने से चोरी हुआ 01 नग सीबी साईन, रिंग रोड नमनाकला से चोरी हुआ 01 नग स्पेलन्डर एवं लखनपुर खेल मैदान से चोरी हुआ पैशन प्रो 01 नग आरोपियों के निशानदेही पर दोनो आरोपियों के घर एवं अन्य जगहो पर छुपाकर रखे हुये 06 नग दुपहिया वाहन, एवं पस्ता से चोरी की गई 01 नग डिलक्स वाहन को भी बरामद किया गया हैं, आरोपियों से कुल 07 नग दुपहिया वाहन जब्त कर दो आरोपियों को किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments