बलौदाबाजार: छत्तीसगढ के बलौदाबाजार में धान खरीदी केंद्र में लाखो रूपये का गबन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
गौरतलब है कि जिले के शासकीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सलौनी के धान उपार्जन केंद्र में वर्ष 20 21-22 में धान खरीदी में 40 लाख का गबन करने वाले पांच आरोपी थे, तीन आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, 7 माह से फरार दो आरोपी को पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ धान खरीदी केंद्र 40 लाख 90 हजार 705 की हेराफेरी पाई गई।आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420, 34, के तहत अपराध कायम कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सोसाइटी के प्रबंधक राजेश ठाकुर, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय नेताम, उमाशंकर बंजारे पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।फरार चल रहे 7 माह से फड प्रभारी प्रवीण बंजारे, राहुल ठाकुर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया