An innocent child of primary school died due to drowning in the pond, the relatives accused the school manager of negligence…
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर के ग्राम पंचायत मुरका में संचालित प्राथमिक स्कूल के 1 बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।बच्चा उस समय स्कूल में ही था और जैसे ही दोपहर की छुट्टी हुई वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत के सीईओ और प्रभारी कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम अजदुद्दीन अंसारी है और उसकी उम्र 6 साल थी कक्षा पहली में वह पढ़ता था, कल भी उसके पिता बच्चे को खुद स्कूल छोड़कर आए थे और शिक्षकों से कहा था कि बच्चे का ध्यान रखेंगे दोपहर की जैसे ही छुट्टी हुई बच्चा अपने दोस्तों के साथ स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में नहाने चला गया उधर बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इधर स्कूल प्रबंधन के जितने भी शिक्षक हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे स्कूल से गायब है और एक बच्चे की मौत हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे का पीएम कराया गया लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो शिक्षक और न ही शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मृत छात्र के परिजन से ना मिलने गया ना उनका हाल जानने गया उन्होंने अधिकारियों को भी गुमराह किया है।
मासूम बच्चे की मौत से पूरे परिजनों में मातम पसर गया है वहीं ग्रामीण भी गुस्से में है ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की संख्या यहां छह है लेकिन कोई अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाते हैं। स्कूल आने के बाद शिक्षक बच्चों पर ध्यान ना देकर मोबाइल में व्यस्त हो जाते हैं। मीडिया से खबर मिलने के बाद प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ रैना जमील ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।