The killer of elderly Baiga arrested, know about the murder
जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बालाझार में झाड़ फंक करने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग बैगा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझार चिमटापानी निवासी भुखन बैगा शराब और मुर्गा लेकर झाड़फूंक कर बीमारियों को ठीक करने का दावा करता था, जिसकी जानकारी पड़ोसी जिला सरगुजा के राताखांड़ गांव में रहने वाला आरोपी सुखीराम एक्का को हुई जिसकी पत्नी जूलिया बाई हमेशा बीमार रहती थी जिसका इलाज कराने वह बैगा भुखन के पास लेकर आया, भूखन तिर्की ने झाड़फूंक से सुखीराम की पत्नी को ठीक करने की बात कही जिसके एवज में उसने सुखीराम से दारू बकरा मुर्गा एवं पैसा ले लिया। जिसके बाद झाड़-फूंक करने लगा लेकिन महीनों तक झाड़फूंक के बाद भी उसकी पत्नी की तबियत में सुधार नहीं हुआ बल्कि हालत और खराब हो गई। इसी बात को लेकर सुखीराम का भूखन बैगा के साथ विवाद हो गया। जिससे बाद आरोपी ग़ुस्से में आकर भूखन की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में बैगा भुखन के सर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सुखीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।