सूरजपुर: सूरजपुर जरूरतमंदों और गरीब परिवारों के सेवा के लिए हमेशा काम करने वाले नगर के समाजसेवी राहुल अग्रवाल टिंकू ने एक गरीब परिवार को आशियाना देकर मानवता की मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ़ घर मिलने वाला परिवार के साथ सभी लोग कर रहे है ।
यह व्यक्ति अपने बेटे के साथ एक छोटा सा झाल में बोरी और प्लस्टिक के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहा था गर्मी हो बरसात हो या कड़ाके की ठंड वही उसका आशियाना हुआ करता था गरीबी के मजबूरी के कारण वह कुछ नहीं कर पा रहा था घर के बाहर खुले आसमान में खाना बनाकर बरसात के दिनों में पानी मे रहकर और ठंड में उसी झाल में रहने को मजबूर थे खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने से भी डर लगता है कहीं उसकी आग से आशियाना ही ना जल जाए ऐसे में अब जब पक्के की घर मिल गया है तो वह काफी खुश है और अपनी खुशी का बयान भी नहीं कर पा रहा गिरजा शंकर सारथी का कहना है कि टिंकू भैया मेरे लिए भगवान बन कर आए हैं उनकी वजह से आज में इस कड़ाके की ठंड में आराम से अपने लड़के के साथ रह रहा हूं अगर उस दिन कार्यक्रम में नहीं आए होते और हमारी हालात नही देखते तो आज भी हमे उसी झाला में जीना पड़ता उन्होंने मेरी जीवन ही बदल दी
नगर के समाजसेवी राहुल अग्रवाल टिंकू की बात करें तो लगातार उनके दौरा जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे रहते है हर साल दिव्यांग दिवस के दिन कई लोगों को व्हीलचेयर बैसाखी कान का मशीन के साथ और भी बहुत सारे सामान देते हैं लगातार इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल कपड़े राशन दिया जाता है इनका कहना है कि ऐसा कर के मुझे बहुत खुशी और सुकून मिलता है आज मेरे छोटी से प्रयास से गिरजा को घर मिल गया है और वहां अच्छे से रह रहा है ऐ मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है और मेरी नजर में जब भी ऐसे कुछ मामले आते हैं उसे मैं पूरा करने का कोशिश करता हूं और आगे भी करता रहूंगा ।
इस पूरे मामले पर वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद अजय सोनवानी का कहना है मेरे वार्ड के गिरजा शंकर सारथी को उसके सपनों का आशियाना मिल गया है वह झाल में रहकर बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहा था सरकारी मकान बनाने कई दिक्कतें आ रही थी जब इसकी जानकारी टिंकू भैया को लगा वह खुद उसके यहाँ जाकर देखा और पूछा क्या दिक्कत आ रही है प्रधानमंत्री आवास में तो मैने बताया की कुछ समय लग जाएगा तो मुझे कहा इससे इसका परेशानी और बढ़ जाएगी कड़ाके की ठंड में कैसे रहंगे आप इसका घर बनवाईए जो भी खर्च आता है उसे मैं करूंगा ।
इससे गिरजा शंकर को आज घर मिल गया है उसके साथ पूरे वार्ड वाले काफी खुश हैं जिससे लिए सभी वार्ड वासी टिंकु भैया का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।