बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ई रिक्शा चालकों ने बड़ी संख्या में बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।धरना करने कलेक्ट्रेट पहुंचें चालकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि।पिछले कई सालों से वे ई रिक्शा चला रहे हैं लेकिन शासन द्वारा उनके लिए अब तक स्टैंड की व्यवस्था तक नहीं की गई है।इतना ही नहीं चार्जिंग स्टेशन के लिए उनको भटकना पड़ता है।शासन द्वारा ई रिक्शा के लिए सब्सिडी और सहयोग राशि का वादा किया था, लेकिन जिले में आज तक केवल एक ही हितग्राही को लाभान्वित किया गया है।इसके साथ ही कई रिक्शा चालकों ने कहा कि। उन्हे थोड़ी राशि जमा करने पर ई रिक्शा प्रदान करने का वादा किया गया था, लेकिन पैसे लेने के बाद न तो उन्हे गाड़ी दी जा रही है और न ही पैसे वापस दिए जा रहे हैं।
इस प्रर्दशन के दौरान ई रिक्शा चालकों ने अपनी गाडियां भी कलेक्टर परिसर के सामने मेन रोड पर खड़ा कर दिया था। जिसकी वजह से क्षेत्र में जाम की स्थिती भी निर्मित हो गई थी।वहीं चालकों ने 3 दिवस के भीतर मांग पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।