Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरपूरे देश मे BF.7 वेरियंट वायरस ने लोगो की बढ़ा दी चिंता, जानिए टी...

पूरे देश मे BF.7 वेरियंट वायरस ने लोगो की बढ़ा दी चिंता, जानिए टी एस सिंहदेव ने क्या कहा..?

अंबिकापुर: पूरे देश मे BF.7 वेरियंट वायरस ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शासकीय अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

दरअसल सरगुजा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव ने यह साफ किया कि BF.7 वेरिएंट का वायरस भारत देश के लोगों में उतना इतना असर देखा तो नहीं जा रहा है. वही हेल्थ मिनिस्टर कहा कि चीन के मुकाबले भारत देश में लगे वैक्सीन कारगर साबित हुए हैं. जहाँ वैज्ञानिक भी देख रहे है कि जब से वायरस आया है तब से वायरस के कई मयूटीशिन देखे जा रहे है. जिसमें डेल्टा वेरियंट से अब BF.7 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. वह इस वेरिएंट से निपटने के लिए लोगों को सजग भी रहने की बात कह रहे है. इधर छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों में कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments