अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी गिरफ्तार ,नौकरी लगाने के नाम पर ठगी व अप्राकृतिक कृत्य की घटना का दिया था अंजाम
अंबिकापुर: अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी व अप्राकृतिक कृत्य की घटना का दिया अंजाम था । पुलिस ने 363, 366, 377, 420 सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार युवक 24 मार्च को बभनी जाने के लिए बस स्टैंड मे बैठा था तो ओम प्रकाश गुप्ता निवासी ग्वालियर द्वारा पुराना बस स्टैंड से बस मिलने की बात बोलकर युवक को पुराना बस स्टैंड स्तिथ एक होटल ले जाकर युवक को नौकरी लगाने की बात बोलकर 1 लाख रुपये की मांग की गई तो युवक द्वारा 4070 रुपये अलग अलग बार मे दिया बाद मे ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया हैं जिसके तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान पता तलाश आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर नाययिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय प्र.आर. अमित सिंह, आर. मंटू गुप्ता, चंचलेश सोनवानी, कुंदन सिंह शामिल रहे।