Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedसरगुजा अंचल की समस्याओं व मांगों को लेकर केंद्रीय रेल व स्वास्थ्य...

सरगुजा अंचल की समस्याओं व मांगों को लेकर केंद्रीय रेल व स्वास्थ्य मंत्री से मिली रेणुका सिंह

सरगुजा अंचल की समस्याओं व मांगों को लेकर केंद्रीय रेल व स्वास्थ्य मंत्री से मिली रेणुका सिंह

 

नई दिल्ली/अंबिकापुर: केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र सरगुजा की समस्याओं व मांगों के लिए आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की। दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने केंदीय मंत्री व सांसद रेणुका सिंह को मांग पूरा होने का भरोसा दिया।

 

मांग पत्र में अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन04043,04044 टीओडी स्पेशल ट्रेन के एसी डिब्बे को हटाकर सामान्य कोच के साथ जिसमें जनरल, स्लीपर, एसी सभी प्रकार के डिब्बे के साथ सप्ताह में 02दिन चलाने तथा ट्रेन का ठहराव बिश्रामपुर स्टेशन पर करने, अंबिकापुर- बरवाडीह, रेणुकूट- कोरबा रेल लाइन अंतिम सर्वे कार्य की प्रगति, जबलपुर अंबिकापुर 11265 एवं 11266 एक्सप्रेस यात्री ट्रेन का ठहराव जिला मुख्यालय के स्टेशन सूरजपुर करने के साथ जबलपुर-बालाघाट-नैनपुर मार्ग से विस्तार कर इतवारी नागपुर तक करने, अंबिकापुर में रेलवे टर्मिनल वाशिंग पिट का निर्माण,अंबिकापुर में रेलवे कोर्ट की स्थापना करने, बोरीडांड -अंबिकापुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अंबिकापुर से रायपुर राजधानी तक इंटरसिटी चलाने, बिलासपुर -कन्याकुमारी बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 22815,22816 का विस्तार अंबिकापुर स्टेशन तक करने, अंबिकापुर दुर्ग यात्री ट्रेन का नाम सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया के नाम से महामाया एक्सप्रेस करने, कोविड-19 के समय से बंद किए गए लोकल स्टॉपेज को पुनः प्रारंभ करने जिसमें 1824, 18242 अंबिकापुर- दुर्ग -अंबिकापुर ट्रेन क्रमांक 18257, 18256 अंबिकापुर- शहडोल एक्सप्रेस का ठहराव कमलपुरग्राम स्टेशन,करंजी स्टेशन, शिवप्रसाद नगर स्टेशन, कटोरा स्टेशन, नगर स्टेशन, दरीटोला स्टेशन, नागपुर रोड स्टेशन, उदलकछार स्टेशन करने चंदिया- चिरमिरी ट्रेन क्रमांक 58221, 58222 को अभिलंब प्रारंभ करने चिरमिरी- अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवोदित जिला मनेंद्रगढ़ में करने, क्षेत्र की रेल समस्याओं पर नियंत्रण के लिए अंबिकापुर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की स्थापना करने, तथा अन्य रेल क्षेत्र से जुड़ी हुई जनमानस की समस्या को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी से विस्तार से सार्थक चर्चा की और कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को रेल सेवा से जुड़ी अनुपम सौगात मिलेगी।

 

इसी कड़ी में आदिवासी सुदूर अंचल सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। इस अभाव को समाप्त कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र आगे बढ़े, क्षेत्र की सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवीया जी से मुलाकात कर जन भावनाओं के अनुरूप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अथवा उसके समकक्ष आधुनिक चिकित्सीय संसाधनों से परिपूर्ण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्थापना की मांग रखी एवं इस संदर्भ में पत्र सौंपकर चर्चा की,उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया अंबिकापुर सरगुजा मेरा संसदीय क्षेत्र है वहां से रायपुर, बनारस, रांची की दूरी 350 किलोमीटर है। जिस कारण बड़ी और गंभीर बीमारियों के लिए क्षेत्र के निवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें उनके परिजनों के धन और समय का भी खर्च लगता है। सबसे बुरी स्थिति दुर्घटना और इमरजेंसी के समय होती है।जब अस्पताल की दूरी के कारण गंभीर व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ देता है। एम्स या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से लोगों की जान बचाई जा सकती है और कम पैसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है। इसकी सुविधा सरगुजा संसदीय क्षेत्र में होने से छत्तीसगढ़ से लगे हुए नजदीक के प्रदेश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा के रहवासियों को भी लाभ मिलेगा, और जनता के प्रति हमारी सरकार की स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता भी पूरी होगी। मनसुख मंडविया जी ने इस पर पूरी जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments