Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरचुनाव से चंद महीने पहले कांग्रेस को लगा झटका, BDC ने 50...

चुनाव से चंद महीने पहले कांग्रेस को लगा झटका, BDC ने 50 लोगों के साथ किया भाजपा प्रवेश

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चांद मैंने पहले कांग्रेस का एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि लुण्ड्रा विधानसभा अन्तर्गत परसा शक्ति केन्द्र में रविवार को झारखण्ड विधायक अमर बाउरी के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व लुण्ड्रा विधानसभा प्रत्याशी प्रबोध मिंज के विशिष्ठ आतिथ्य में शक्ति केन्द प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक व बूथ अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के बी.डी.सी. विकास मिंज ने लगभग 50 लोगों के साथ भाजपा प्रवेश किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधायक अमर बाउरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने माला पहनाकर सभी का भाजपा प्रवेश बधाई देते हुए स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधायक अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर है अब पंचायतो के जनप्रतिनिधि भी यह मान चुके है कि कांग्रेस डूबती नैया है। हम सभी नव प्रवेसियों का स्वागत करते हैं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से त्रस्त थे जनप्रतिनिधि, अब उन्हें विश्वास हो गया है कि भाजपा सरकार में ही गाँव का विकास हो सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक एक गाँव का विकास होगा और अब जन्प्रतिनिधि जनता के बीच जाकर गर्व से कह सकेंगे हम मोदी जी के साथ है, बस छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की जरुरत है।इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व लुण्ड्रा विधानसभा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने नव प्रवेसियो का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए ये जरुरी है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने। पिछले पांच सालो में गाँव गरीब किसानों को तो ठगा ही पंचायत प्रतिनिधियों को भी मुर्ख बनाया। पंचायतो में मूलभूत की राशि भी कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस प्रवेश करने वाले परसा क्षेत्र के बी.डी.सी. विकास मिंज, अरविन्द राजवाड़े, संपाल पैकरा, सन्तोष पैकरा, सन्त राम, शेखर, नैहर साय, आलोक आयाम, बबलु राजवाड़े, संजय राजवाड़े, अरविन्द, मोदी, हरी शंकर, सुसील, गगन, कटप्पा, आदित्य, कामेश्वर, प्रकाश, शिवांग, पंकज, कृष्णा, समीर, सोनू, सबीर, सुनील, हाकिम, समीर, संदीप, रोहित, हरिओम, नारायण, एहसास, सुरज, राम, लक्ष्मण, राजा, हिन्दी सहित बड़ी संख्या में नव प्रवेसी शामिल थे।

================
*जिला संवाद प्रमुख*
*भाजपा सरगुजा*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments