Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरआखिर क्यों कहा! टी एस सिंहदेव ने महाराज-महारानी साहब को सार्वजनिक...

आखिर क्यों कहा! टी एस सिंहदेव ने महाराज-महारानी साहब को सार्वजनिक मंच से कोई कुछ बोलेगा उससे समझौता नही? पढ़िए खबर..


अंबिकापुर :प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सिँहदेव हमेशा की तरह के आरोपों को नजरअंदाज कर जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने खुले मंच से चुनौती दी है. आरोप लगाने वाले कांग्रेस के ही विधायक बृहस्पति सिंह के जिले में सार्वजनिक मंच से टी एस सिंह ने अपनी मंशा स्पष्ट की है. टी एस सिंहदेव ने बृहस्पति सिंह और चिंतामणि सिंह के जिले में जाकर चुनौती दी है।



दरअसल आपको बता दे कि करीब 2 वर्ष पहले बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया था कि टी एस सिँहदेव उनकी हत्या करना चाहते हैं. उनके काफिले पर सिंहदेव के लोगों ने हमला किया है. उन्होंने टी एस सिंह के रिश्तेदारों पर एफआईआर कराई और तत्कालीन जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को जेल जाना पड़ा. बाद में वो जमानत पर रिहा हुये तो रेल लाइन के किनारे उनकी लाश मिली. इसे कथित हत्या या दुर्घटना माना गया, जांच अब भी चल रही है. इस मामले में इतना ही नही हुआ, वीरभद्र सिंह पर एफआईआर कराने के बाद. बृहस्पति सिंह ने रायपुर में प्रेस वार्ता की, टी एस सिंहदेव पर दोबारा आरोप लगाये की वो उनकी हत्या कराना चाहते हैं. इस दौरान उनके साथ सामरी विधायक चिंतामणि सिंह भी मौजूद थे दोनो ने सामूहिक रूप से आरोप लगाये. यहां तक तो ठीक था, लेकिन दोनों विधायकों ने टी एस सिंहदेव के माता पिता यानी की तत्कालीन सरगुजा महाराज और महारानी और पूरे राजपरिवार पर गंभीर आरोप लगा दिये थे. इस मामले में विधानसभा में भी बवाल हुआ, सिंहदेव सदन छोड़कर चल दिये. अंततः मान गये लेकिन उस समय उन्होंने अपने बयान में सिर्फ पार्टी हाईकमान से फैसले की उम्मीद की थी. लेकिन अब डिप्टी सीएम के तेवर बेहद सख्त दिख रहे हैं. उन्होंने बलरामपुर जिले में जाकर वहां आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बिना नाम लिए ऐसे लोगों को चुनौती दी है.

डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा “मेरे को जितना गरियाना है गरिया लो चल जायेगा, लेकिन महाराज महारानी साहब को सार्वजनिक मंच पर अगर कोई कुछ बोलेगा तो मेरे से समझौता नही हो सकता, घर मे आपको कुछ भी बुरा भला बोलना है आप स्वतंत्र हैं लेकिन मंच में बैठकर ये दो लोगों के लिये आप कुछ बोलोगे तो मेरे तरफ से समझौता नही हो सकता. आज तक व्यक्तिगत मेरे खिलाफ कई लोगों ने बाहोत कुछ किया, मैंने कभी उसको राजनीति के क्षेत्र मे बीच मे आने नही दिया. लेकिन आज एक घटना ऐसी घटी है छत्तीसगढ़ में की किसी ने सीमा पार करते हुये मेरे ऊपर आरोप लगाया जान के खतरे का आरोप लगाया, वहां पर समझौता नही हो सकता. आगे क्या होगा ये पब्लिक जाने, आगे क्या होगा ये पार्टी जाने, लेकिन मेरे तरफ से समझौता नही हो सकता”।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments