जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। यह वाक्या सोमवार को सीतापुर में देखने को मिला जहां पूर्व सैनिक रामपुकार टोप्पो ने तिरंगा यात्रा निकालकर सीतापुर विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश करते नजर आए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह यात्रा आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई थी, यात्रा में सैकड़ो लोगो को बाहर से ट्रैक्टर, गाड़ियों में भर-भरकर सीतापुर लाया गया था, क्योकि जितनी ज्यादा संख्या उतना अधिक शक्ति प्रदर्शन।
क्या भाजपा के मजबूत दावेदार हो सकते हैं, रामपुकार….? : कई लोगो के बीच अफवाहें भी उड़ने लगी थी कि ये ऊपर से बात करके आये हैं, इनका टिकट भाजपा से फाइनल हैं, तो आखिर ये कौन है ऊपर के लोग, जो इनका टिकट फाइनल किये है, और इतने वर्षों से टिकट की दौड़ लगाने वाले भाजपा नेताओं का क्या होगा…? बहरहाल राजनीति में दावेदारी के लिए शक्ति प्रदर्शन करना आम हो चला है, सवाल लाजमी है कि क्या वाकई पूर्व सैनिक के शक्ति प्रदर्शन के पीछे भाजपा का हाथ है..?