अंबिकापुर/उदयपुर – वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले जंगलों में 11 हाथियों का दल विगत सात सितंबर से विचरण कर रहा है। इन हाथियों ने पहले तो सैकड़ों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया और अब लोगों की जान को भी नुकसान पहुंचा रहा है। बुधवार की रात 10 बजे के बाद 11 हाथियों के दल ने जंगल में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हाथियों को देखने और भगाने गए कुमडेवा के 35 वर्षीय टापू मझवार की हाथियों के कुचलने से मौत हो गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ फारेस्ट बिजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार की देर रात हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वन अमला के लगातार मना करने के बाद भी लोग हाथियों के पीछे जाने तथा उन्हें भगाने की कोशिश करते है जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने पर छत विक्षत हालत में बरामद किया गया, मौके पर उपस्थित होकर शव का पंचनामा कराया गया तथा घटना स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पीड़ित परिवार को वन अमला द्वारा 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता डीएफओ टी शेखर के द्वारा प्रदान किया गया है।