Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुर11 हाथियों का दल निकला सड़को पर,जजगी केदमा मार्ग को 2 घंटे...

11 हाथियों का दल निकला सड़को पर,जजगी केदमा मार्ग को 2 घंटे के लिए किया गया बंद


अंबिकापुर/उदयपुर – 11 हाथियों के दल को उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण करते लगभग 1 माह हो गया है। हाथियों ने शुक्रवार को शाम ढलने से पहले ही चार बजे करीब पतरापारा जंगल को पार कर अलकापुरी होते हुए जजगी जंगल पहुंचे इस दौरान बस्ती जाने से पहले हाथियों ने जजगी केदमा मार्ग पर तीन से चार बार मुख्य सड़क पर आ गए ।

हाथियों के सड़क पर दिन में ही निकलने की सूचना पर सैकड़ो लोग चाहे वह शहर के हों या गांव के सभी लोग हाथियों को देखने दौड़ पड़े। वन अमला की चेतावनी को दरकिनार कर अपनी जान को जोखिम में डाल हाथियों के बिलकुल नजदीक जाकर फोटो और वीडियो बनाने लगे।


गजराज वाहन के माध्यम से तथा मैदानी वन अमला द्वारा लोगों को काफी मशक्कत के बाद हाथियों से दूर भेजा जा सका। हाथियों का दल अभी भी जजगी कक्ष क्रमांक 2027 में धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। वन अमला की टीम रेंजर गजेंद्र दोहरे के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रमेश सिंह, वन पाल चंद्रभान सिंह, परमेश्वर सिंह, वन रक्षक संतोष, राजेश, आरमों, धनेश्वर, प्रवीण शर्मा, रेलुस खेस सुरक्षा श्रमिक कृष्णा सक्रिय है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments