छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शासकीय स्कूल खर्च के लिए शिक्षा मत से सालाना 16 हजार अनुदान मिलने के बाद भी प्रधानपाठक जमीन पर लिख कर देश का भविष्य गढ़ रहे थे. सोशल मीडिया में ख़बर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मामले में का कार्रवाई करते हुए शिक्षक शिव चरण राम भगत निलंबित कर दिया गया है.
मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम चिलबिल के पंडोपारा प्राथमिक शाला का है। जहां नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा दी जा रही थी. ब्लैकबोर्ड के अभाव में जमीन पर लिखकर बच्चों को शिक्षा-दीक्षा दिया जा रहा था. मास्टर साहब की दरियादिली भी जमीन पर किताबों के जवाब लिख दिया.
सवाल ये है कि सालाना 16 हजार मिलने के बाद भी मास्टर साहब ब्लैक बोर्ड खरीद नहीं पाए. जिला प्रशासन ने पहले शिक्षक शिव चरण राम भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लेकिन शिक्षक जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें जिला शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया है…