Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरकरोड़ों का खर्च बेकार! भीषण गर्मी में एक-एक बूंद के लिए तरस...

करोड़ों का खर्च बेकार! भीषण गर्मी में एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण.. पढ़े पूरी खबर

अंबिकापुर: प्रदेश सरकार लाख विकास की दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है आज भी कई ऐसे गांव है जहां ग्रामीण पीने के पानी के लिए जूझते नजर आ रहे हैं  हम बात कर रहे हैं विकासखंड लखनपुर के सुदूर वानाचाल क्षेत्र ग्राम बिनीया की जहां पानी की समस्या दूर करने के लिए करोड़ों खर्च किया गया पर सब बेकार,इस भीषण गर्मी में पानी की एक एक बूंद के लिए  ग्रामीण तरस रहे है।

आपको बता के बिनिया ग्राम में यू तो शासन का पैसा करोड़ों खर्च कर पांच नल जल योजना से सोलर टैंक और स्ट्रक्चर लगा है और गांव में पाइप लाइन का विस्तार किया गया है और घर घर के पास नल कनेक्शन भी किया गया है पर ठेकेदार और विभाग की अधिकारियों की मिली भगत से चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट।बिनिया के घुटरू पारा में पुराने हैंड पंप में ठेकेदार के द्वारा समर सिबल पंप लगाने से तीन दिन में ही अंदर से हैंड पंप धस गया, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण एक किमी. दूर से कुआं का पानी पीने को है मजबूर।

भिठ्ठी खार में ठेकेदार की मनमानी कार्य से जो पाइप विस्तार हुआ है पर उसे सही ढंग से नहीं जोड़ा गया जिससे जगह जगह से पानी लिकेज कर रहा है, और पाइप लाइन विस्तार के लिए गढ्ढे खोदा गया उसका भठीन नहीं होने से अनदेखे दुर्घटना को दावत दे रही है।चौक में लगे सौर पैनल और बोर से पानी सप्लाई तो हो रहा है पर घर में बने नल कनेक्शन पर नलका नहीं लगाने से पानी यूंही बह रहा है जिससे सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा जिससे लोगों को पीने की पानी के लिए तरसना पड़ता रहा है। ये कहना अतिशोक्त्ति नहीं होगी की प्रशासन के पैसे का बंदर बांट किया गया है ग्रामीण उक्त कार्यों से सुविधा नहीं मिलने से परेशान हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments