Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरआदित्येश्वर शरण सिंह ने सरगुजा कलेक्टर को लिखा पत्र,लिब्रा वाटर फॉल में...

आदित्येश्वर शरण सिंह ने सरगुजा कलेक्टर को लिखा पत्र,लिब्रा वाटर फॉल में समुचित सुरक्षा उपाय की मांग

अम्बिकापुर:-जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को पत्र लिख कर लिबरा वाटर फॉल में समुचित सुरक्षा उपाय, सुविधा विस्तार एवं अन्य कार्य कराने की मांग की है साथ ही लिखा है कि पिछली घटना के दौरान ही जिला पंचाायत के सामान्य सभा में इस पर प्रस्ताव पारित था अब तक उस पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं हुई समझ से परे है।आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत लिबरा में स्थित लिबरा वॉटर फॉल में लगातार गंभीर हादसे घटित हो रहे हैं। लगभग डेढ़ वर्ष के अंदर दो लोगों की वहां जान जा चुकी है। शहर के नजदीक होने के कारण लोग काफी संख्या में वहां पर घुमने एवं पिकनिक मनाने के उद्देश्य से पहुंचते हैं। पिछली बार जब घटना हुई थी, तब भी वॉटर फॉल को बंद किया गया था तथा बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित किया गया था। किन्तु जब वह दुबारा शुरू किया गया तो प्रशासन को चाहिए था कि सुरक्षा के उपाय किये जायें।
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि पिछली घटना के बाद हम सब जिला पंचायत सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में भी वहां पर सुविधा विस्तार एवं सुरक्षा के उपाय किये जाने हेतु विषय लाया था। जिस पर चर्चा उपरांत कार्यवाही हेतु निर्णय लिया गया था। किन्तु अब तक वहां पर सुरक्षा उपाय अथवा सुविधा विस्तार के कार्य नहीं किये गये हैं। जिससे की गंभीर हादसे घटित होने की संभावना लगातार रहती है और उसी का परिणाम है कि शहर के एक युवा की नहाने के दौरान दुःखद मृत्यु हो गई। वर्तमान में उस वाटर फॉल के पास बाहर से आने वालों के लिये पुनः बंद किया गया है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में कलेक्टर से यह भी कहा है कि मेरा आपसे आग्रह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से वहां पर सुविधा विस्तार, सुरक्षा के उपाय एवं अन्य जरूरी कार्य कराये जायें। लम्बे समय तक लोगों को रोक पाना संभव प्रतीत नहीं होता है। ऐसे में फिर से कोई गंभीर चूक हो और कोई घटना हो इससे पहले वहां पर समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments