Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरबिजली की आंखमिचौली पर आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को...

बिजली की आंखमिचौली पर आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को लिखा पत्र

अम्बिकापुर:-जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को पत्र लिख कर अम्बिकापुर शहर सहित जिले भर में हो रही बिजली की आंखमिचौली पर चिंता जाहिर की है साथ ही पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बिजली की सुविधा के लिये स्वीकृति राशि का उपयोग कर सुविधा विस्तार जल्द करने के लिये भी आग्रह किया है।
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को लिखे पत्र में कहा है कि लगातार समाचार पत्रों एवं सोशल मिडिया में प्रचारित एवं प्रकाशित हो रही है कि बिजली की आंखमिचौली इस प्रचण्ड गर्मी में बढ़ गई है। जिससे आमजनों को काफी दिक्कतें हो रही है। मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा कि पूर्व सरकार में ऊर्जा मंत्री रहते हुए टी.एस.सिंह देव ने अम्बिकापुर शहर में बढ़ती हुई बिजली के लोड को देखते हुए नये सब स्टेशन की स्वीकृति दी थी। बताया जा रहा है कि इसके लिये जमीन का आवंटन अब तक नहीं होने से अब तक अतिरिक्त सब स्टेशन का निर्माण नहीं हो सकता है। जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये पूर्व सरकार में ऊर्जा मंत्री रहते हुए टी.एस.सिंह देव ने कई विद्युत सब स्टेषन, सब डिविजन कार्यालय, जोन कार्यालय सहित कई अन्य सुविधाओं की स्वीकृति दी थी। जिसमें से कई कार्य अब तक अधूरे हैं। जिससे आमजनों को बिजली की समस्या का सामना इस भीषण गर्मी में करना पड़ रहा है। स्वीकृत तीन सब स्टेषनों में से केवल उदयपुर ब्लॉक के सलका का कार्य जो लगभग 15 करोड़ रूपये का था वह पूर्ण हुआ है। साथ ही अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र के लिये सरगवां हेतु स्वीकृत 57 करोड़ रूपये का कार्य अब भी अपूर्ण है, बताया जा रहा है कि कार्य ही शुरू नहीं हुआ है क्योंकि जमीन नहीं मिल सकी है। वहीं लखनपुर के लिये स्वीकृत 60 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सब स्टेषन का कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है।कलेक्टर सरगुजा को लिखे पत्र में आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने लिखा है कि पूर्ववर्ती सरकार में ऊर्जा मंत्री रहते हुए टी.एस.सिंह देव द्वारा विद्युत विस्तार एवं आमजनों की सुविधा हेतु स्वीकृत अम्बिकापुर विधानसभा सहित सरगुजा जिले के समस्त कार्यों को शिघ्र शुरू कराते हुए पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments