यह नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें वाहन चालक की दो अलग-अलग कैटेगरी में सीधी भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों और वन मंडलों में भारी वाहन चालक और हल्का वाहन चालक के पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। यह पुरानी भर्ती है जिसे छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने निकाला था और अब इसे दोबारा से रिओपन किया जा रहा है।
पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2023 से 11 जून 2023 के बीच ओपन की गई थी। उन अभ्यर्थियों के लिए, जिनका आवेदन किसी कारण से रिजेक्ट हो गया था या जिन्होंने आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह भर्ती दोबारा से ओपन की गई है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन दोबारा से 12 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 के बीच आमंत्रित किए जाते हैं।
तो ऐसे अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभागों के लिए भारी वाहन चालक और हल्का वाहन चालक के पदों पर आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। भारी वाहन चालक के 77 पद और हल्का वाहन चालक के 67 पदों की भर्ती में आवेदन फिर से प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था और पात्र सूची में नाम है, उन्हें दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जिन अभ्यर्थियों को इस भर्ती के बारे में पता नहीं था या आवेदन करते समय अपात्र हो गए थे, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। इस बार आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 के बीच चलेगी।