Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा से एलांएस एयर शुरू करेगी हवाई सेवाएं बिलासपुर से कनेक्टिविटी...

सरगुजा से एलांएस एयर शुरू करेगी हवाई सेवाएं बिलासपुर से कनेक्टिविटी पहले, फिर वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली के लिए फ्लाइट

सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट से जल्द हवाई सेवाएं शुरू हो जाने की उम्मीद है। एलांयस एयर के अधिकारियों ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचकर यहां के एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। शुरूआत में कंपनी बिलासपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू करेगी। इसके बाद वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली एवं हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवाएं शुरू किया जा सकता है।सरगुजा के संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए ने लाइसेंस मार्च 2024 में जारी किया है। लाइसेंस जारी होने के दो दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। इसके कारण हवाई सेवाएं शुरू होने में विलंब हुआ। अब विमानन कंपनियों ने अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने में रूचि दिखाई है। इनमें एलांयस एयर भी शामिल है जो देश के कई प्रमुख शहरों से अपनी फ्लाइट्स का संचालन कर रही है।एलांयस एयर के अधिकारी पहुंचे एलांयस एयर के अधिकारियों ने मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा पहुंचकर यहां की व्यवस्था देखी। एलाएंस एयर ने बिलासपुर से जगदलपुर के बीच बुधवार से नियमित उड़ान शुरू कर दी है। बुधवार को इसी फ़्लाइट से कंपनी के अधिकारी बिलासपुर पहुंचे थे। वहां से वे मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव के साथ नियमित उड़ान के लिए सारी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद ट्रायल एलाइंस एयर कंपनी इस निरीक्षण का प्रतिवेदन डीजीसीए को प्रस्तुत करेगा। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद एलायंस एयर कंपनी, ट्रायल के लिए प्लेन लेकर आएगी। यह एक प्रक्रिया है। ट्रायल की रिपोर्ट डीजीसीए को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद ही नियमित उड़ान शुरू हो सकेगी।
सरगुजा अंचल से बेहतर संभावना एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों ने अंबिकापुर से हवाई सेवा की संभावनाओं को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों से चर्चा की। स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि एलाएंस एयर कंपनी का निरीक्षण सकारात्मक रहा है। फिलहाल बिलासपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। भविष्य में एलाएंस एयर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी की सेवा शुरू करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावे वर्तमान में संचालित कुछ फ्लाइट का स्टापेज भी दरिमा, अंबिकापुर दिया जा सकता है।72 सीटर विमान का हो सकेगा संचालन दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन 47 करोड़ की लागत से किया गया है। यहां 72 सीटर विमानों का परिचालन हो सकेगा। 364 एकड़ में नए सिरे से 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का निर्माण किया गया है, इसमें 1800 मीटर मुख्य रनवे शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments