सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के मामलो मे लगातार संदेहियो/आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 12/01/24 कों थाना धौरपुर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरडीह का राम सिंह गोड़ एवं रजखेता वाड्रफनगर निवासी वंशराज के साथ मिलकर ग्राम बरडीह के निर्माणाधीन मकान मे अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री का काम करते हैं, मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आरोपी वंशराज के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग 16 नग एवं गोवा अंग्रेजी शराब 39 नग कुल किमती लगभग 7500/- रुपये बरामद कर आरोपी वंशराज कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, मामले में शामिल आरोपी रामसिंह मौक़े पर पुलिस टीम कों देखकर मौक़े से फरार हो गया था।
पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपी राम सिंह का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी कों पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम राम सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन छतरपुर ऊपरपारा चौकी लटोरी सूरजपुर हाल मुकाम बरडीह धौरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक परमेश्वर सोनी, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।