Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरपरिक्षेत्र स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में के.आर टेक्निकल कॉलेज महिला वर्ग में रही...

परिक्षेत्र स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में के.आर टेक्निकल कॉलेज महिला वर्ग में रही विजेता

अंबिकापुर:- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के निर्देशानुसार के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में परिक्षेत्र स्तर टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सरगुजा संभाग के 07 महाविद्यालयों से महिला वर्ग में 16 एवं पुरुष वर्ग से 26 खिलाड़ियों ने सहभागिता दर्ज की। जिसमें के.आर कॉलेज की पुरुष और महिला वर्ग की टीम स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रजत सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अपनी सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, आईक्यूएसी के समन्वयक अफ़रोज़ अंसारी और इस प्रतियोगिता के मैच रैफरी श्री अखिलेश जैन शामिल हुए। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में श्री राहुल जैन ने सभी प्रतिभागियों और कोच/टीम मैनेजर को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया और टीम भावना के साथ इस खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में सभी खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में विजेता श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर रही जबकि उप विजेता सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर रही। वहीं महिला वर्ग में विजेता मेजबान के. आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की टीम रही और उप विजेता शासकीय लाहिरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी रही

कार्यक्रम के समापन सत्र में शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा और श्री अखिलेश जैन ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने सभी विजेताओं को जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्ता, रेड क्रॉस प्रभारी संदीप डे एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक घनश्याम मैत्री, ममता दुबे,करिश्मा यादव, रुबीना खातून,ललिता, विनोद चौधरी, सद्दाम हुसैन मनगंजीत राम ने अपनी अमूल्य भूमिका अदा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments