Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरदरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का ट्रायल सफल, जल्द शुरू होगी नियमित...

दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का ट्रायल सफल, जल्द शुरू होगी नियमित उड़ानें

सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने मंगलवार को यहां 72 सीटर विमान उताकर ट्रायल रन पूरा किया। एलायंस एयर का 72 सीटर विमान बिलासपुर से उड़ान भरकर दरिमा में उतारा। शुरुआत में कंपनी बिलासपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके बाद वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू करने की संभावना है। ट्रायल रन के बाद डीजीसीए नियमित उड़ान के लिए अनुमति देगी।एलांयस एयर ने किया ट्रायल रनमंगलवार को बिलासपुर से 72 सीटर विमान ने दोपहर में उड़ान भरी। सरगुजा में खराब मौसम के कारण उड़ान में देरी हुई। एलाएंस एयर के 72 सीटर विमान ने अधिकारियों को लेकर दरिमा एयरपोर्ट में सफलता पूर्वक लैंडिंग की। कुछ देर रूकने के बाद प्लेन ने दरिमा एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया और बिलासपुर के लिए रवाना हो गई।

नियमित सेवा के लिए एलाएंस एयर लेगी अनुमति
एलायंस एयर कंपनी इस ट्रायल की रिपोर्ट डीजीसीए को प्रस्तुत करेगी। इसके बाद ही नियमित उड़ान शुरू हो सकेगी। एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अंबिकापुर से हवाई सेवा की बेहतर संभावनाएं हैं। एलायंस एयर कंपनी का पूर्व का निरीक्षण सकारात्मक रहा है। फिलहाल बिलासपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी।भविष्य में एलायंस एयर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी की सेवा शुरू करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा वर्तमान में संचालित कुछ फ्लाइट का स्टापेज भी दरिमा, अंबिकापुर दिया जा सकता है।
एलाएंस एयर ने बढ़ाई उम्मीदएलायंस एयर घरेलू उड़ान सेवा की बड़ी कंपनी है। वर्तमान में कंपनी रायपुर से हैदराबाद, जगदलपुर एवं बिलासपुर से जगदलपुर तक हवाई सेवा का संचालन कर रही है।

पूर्व में यह कंपनी एयर इंडिया के स्वामित्व में थी। एयर इंडिया के विनिवेश के बाद यह भारत सरकार की स्वतंत्र व्यवसायिक इकाई के रूप में कार्य कर रही है। वर्तमान में एलायंस एयर प्रतिदिन 137 घरेलू उड़़ाने संचालित करती है एवं 57 शहरों से संचालित होती है।

यह भी पढ़े:- सी सी आर टी दमोह के सिद्धि समारोह में सम्मानित हुए विपिन गहवई

लखनपुर -नगर पंचायत क्षेत्र प्राइवेट तालाब मैं जहर डालने से हजारों की संख्या मछली की मौत मछली को पकड़ कर घर जाने के लिए लोगों मची में होड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments