Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसंदीप हत्याकांड:-25 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी का ऐलान अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त...

संदीप हत्याकांड:-25 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी का ऐलान अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त करने बनी सहमति, स्वास्थ्यमंत्री ने चर्चा के बाद की घोषणा

सरगुजा:-सरगुजा के राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के विरोध में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का पटाक्षेप हो गया है। सर्व आदिवासी समाज के लोगों एवं परिवारजनों से चर्चा के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सीतापुर पहुंचे। सरकार की ओर से संदीप लकड़ा की पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा एवं कलेक्टर दर पर नौकरी देने पर सहमति बनीं। संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
संदीप हत्याकांड के विरोध में 12 सितंबर से सर्व आदिवासी समाज 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहा था। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आंदोलनकारियों एवं परिवारजनों से चर्चा के लिए पहुंचे। सरगुजा के तीनों विधायकों पूर्व मंत्री अमरजीत भगत एवं अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलन स्थल पर प्रारंभिक चर्चा विफल हो गई। आंदोलनकारी एक करोड़ के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
मुआवजा एवं नौकरी की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार की ओर से 25 लाख रूपये मुआवजा एवं मृतक की पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया, जिसे आंदोलनकारियों ने ठुकरा दिया था। सीतापुर रेस्ट हाउस के बंद कमरे में देर शाम तक वार्ता जारी रही। लंबी वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आंदोलन समाप्त करने सहमति बनने का ऐलान किया।
सौंपा गया नियुक्ति पत्र एवं चेक
सर्व आदिवासी समाज एवं परिवार के साथ बनी सहमति के बाद मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा लकड़ा को 8.25 लाख रुपये का चेक एवं छात्रावास में कलेक्टर दर पर नियुक्ति का पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही मृतक के दोनों बच्चों को हायर सेकेंडरी तक मुफ्त शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं देने की भी घोषणा की गई। हत्याकांड मामले की गहनता से जांच का आश्वासन दिया गया।
आंदोलन समाप्त करने की घोषणा
दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आंदोलन स्थल पर मंच से दी। सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
चर्चा के दौरान लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सूरजपुर विधायक भूलन सिंह मरावी सर्व आदिवासी समाज के बीएस रावटे, विनोद नागवंशी, सुशील सिंह, बिगन राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
तीन माह से लापता संदीप लकड़ा का शव 06 सितंबर को मैनपाट थानाक्षेत्र में पानी टंकी के नींव से बरामद किया गया था। मृतक संदीप का शव 20 दिनों से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। समझौते के बाद शनिवार को उसके शव का अंतिम संस्कार गृहग्राम बेलजोरा में किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments