सरगुजा:- सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के मणिपुर में एक महिला द्वारा बच्ची की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची स्वयं को बचाने की गुहार लगा रही है और बच्ची का पिता अपनी बेटी को छोड़ देने की मिन्नतें कर रहा है। बताया गया है कि यह महिला गांजा बेचती है और कई बच्चों को अपने पास रखकर उनसे भी गांजा बेचने का कार्य कराती है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रार्थी की तलाश कर रही है। एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो मणिपुर थानाक्षेत्र के मठपारा बस्ती का है। वीडियो में प्रीति सिंह उर्फ जरही नाम की महिला एक बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है। बच्ची स्वयं को बचाने के लिए अपने पिता से गुहार लगा रही है। उसका पिता भी प्रीति सिंह से बच्ची को छोड़ देने की मिन्नतें कर रहा है। एक अन्य वीडियो में महिला प्रीति सिंह युवकों से भी मारपीट करती दिख रही है।
बच्चों से गांजा बिकवाने का आरोप
वायरल वीडियो में महिला ने कहा कि वह पूरे मोहल्ले को गांजा पिलाती है। आरोप है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से नाबालिग बच्चों को लाकर अपने पास रखती है एवं उनसे गांजा बेचने का काम कराती है। कई बार वह बच्चांे को बेरहमी से पिटती है। महिला ने बच्ची एवं एक अन्य बच्चे की इसलिए बेरहमी से पिटाई की, क्योंकि वे भाग गए थे। उन्हें महिला ने वापस बुलवाया एवं बेदम पीटा।
मठपारा के लोगों के अनुसार महिला का पूरे इलाके में आतंक है। पुलिस कर्मियों की भी जानकारी में है कि उक्त महिला गांजे का कारोबार करती है, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। मोहल्ले के लोग भी उससे खौफ खाते हैं।
दर्ज होगी एफआईआर, खोज रहे प्रार्थी
मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। वीडियो के आधार पर प्रार्थी की तलाश की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। महिला द्वारा गांजा बेचने को लेकर एएसपी ने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है।