खुर्शीपार में मोबाइल किस्त न भरने की बात लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना मे तीन हमलावरों ने घर में तलवार और चाकू से हमला किया है. पुलिस के अनुसार पुराने रंजीश को लेकर यह घटना हुई है. घायल होने वाले एक ही परिवार के पांच लोग है. घायलों मे एक की हालत गंभीर है. सबका निजी अस्पताल में इलाज जारी है.मामले में तीनों आरोपी हिरासत में है,खुर्शीपार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खुर्सीपार पुलिस के अनुसार घटना आज हुई है. जिसमे आरोपी ने मोबाइल की किस्त पर प्रार्थीया से विवाद किया.मामला मारपीट मे तब्दील हुआ. इसके बाद कटर से हमला शुरू हो गया. इस खुनी खेल मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. लगातार क्षेत्र मे महादेव सहित अन्य मामलो मे आरोपी ऐसे ही विवाद कर रहे है. पर पुलिस कार्रवाई का बहाना बना कर इतिश्री कर रही है. इस मामले मे पुलिस घायलों के बारे मे जाँच शुरू कर दी है. आरोपियों की संख्या बढ़ने की बात भी पुलिस कह रही है.
दो दिन पहले भी हुई घटना
दो दिन पहले कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर मे आधी रात को पुरापी रंजिश के कारण विवाद हुआ।इस दौरान चाकू बाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा।चाकू बाजी में घायल दोनों युवकों को शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया।यहां एक युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।इधर घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में अब तक चार संदेहियों को हिरासत में लिया है।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।शास्त्री कैंप-1 में रविवार रात को एक गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से भी मारपीट हुई।प्रगति नगर केम्प 2 अनिल आटा चक्की पास रहने वाला युवक अशोक गुप्ता शास्त्री नगर शास्त्री नगर केम्प 1 दुर्गा मंच के पास गुपचुप ठेला लगाता है।रविवार रात लगभग 8 बजे गोपी, राजू व अन्य लोग उसके पास पहुंचे और गुपचुप खाकर पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर सभी ने मिलकर गाली गलौच व मारपीट की।इस मामले में शिकायत के बाद गोपी,राजू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ALSO READ THIS:- BILASPUR NEWS :- पीजी करने पहुंचे छात्र को एडमिशन, नही मिला तो बैठा भूख हड़ताल पर
AMBIKAPUR NEWS: मारपीट के वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किए मामले, अब तक गिरफ्तारी नहीं
AMBIKAPUR NEWS: खराब सीसीटीवी कैमरों के चलते बढ़ी मुश्किलें, अपराध रोकने के लिए मरम्मत की कवायद शुरू