कोरिया:- गुरु घासीदास नेशनल पार्क के रामगढ़ से देवसिल मार्ग में खनकोपर नदी के तट में एक मृत बाघ का शव मिला है.जानकारी के अनुसार जिस जगह पर बाघ का शव मिला है वह इलाका वन परिक्षेत्र सोनहत के अंतर्गत आता है।
मृत बाघ पर ग्रामीणों की नजर पड़ने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दिया ।खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच कर बाघ के मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। आपको बता दे इससे पूर्व जून 2022 में, रामगढ़ रेंज के सलगवांखुर्द में बाघ का शव मिला था. इस घटना के बाद, ज़िले से लेकर प्रदेश के अफ़सरों में हड़कंप मच गया था.
गुरुघासीदास नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. इसका प्रमुख हिस्सा 1,440 वर्ग किलोमीटर का है.
दरअसल सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में गुरु घासीदास नेशनल पार्क का विशाल वन क्षेत्र है. यह वन क्षेत्र मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से यहां बाघ का आना जाना सामान्य है. क्योंकि दोनों की दूरी कम है. घासीदास नेशनल पार्क वन्य जीवों के लिए वनों और जल स्रोत में भरपूर है. लिहाजा यहां जानवरों की संख्या भी अधिक है.
जिले के गुरुघासीदास नेशनल पार्क और उससे लगे पार्क इलाके से बाहर आसपास के जंगलों में लगातार हो रहे बाघों की मौतों पर क्या रुख अपनाते है देखने वाली बात होगी।
ALSO READ THIS:-शिक्षिका फरीदा अख्तर ,पुष्पा सिंह एवं उमेश कुमार कुशवाहा को मिला शिक्षा दूत पुरस्कार