Saturday, April 12, 2025
HomeअंबिकापुरNATIONL HIGHWAY 130 पर बड़ा हादसा ट्रक का टायर फटने से ट्रक...

NATIONL HIGHWAY 130 पर बड़ा हादसा ट्रक का टायर फटने से ट्रक जा टकराया खंभे से जाने क्या है पूरा मामला

NATIONL HIGHWAY 130 पर बड़ा हादसा ट्रक का टायर फटने से ट्रक जा टकराया खंभे से जाने क्या है पूरा मामला

लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा के पास अंबिकापुर बिलासपुर Nationl higway 130 स्थित केवरा के पास मंगलवार की सुबह ट्रक का अगला टायर फटने से ट्रक और नियंत्रित होकर सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया। ट्रक चालक और ट्रक की सफाई करने वाला बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 9396 में चालक रायपुर से पशु आहार लोड कर बिहार जाने निकले थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे 130 लखनपुर के केवरा के पास पहुंचे ट्रक चालक के साइट का अगला टायर फट गया और ट्रक चालक नियंत्रण खो दिया । अनियंत्रित ट्रक स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए। घटना के बाद नेशनल हाईवे का एक साइड से सड़क बंद हो गया। और जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वही दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है। स्थानी लोगों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।

ALSO READ THIS :-School teacher hooliganism शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक की गुंडागर्दी, रायफल लेकर स्कूल में महिला प्राचार्य को धमकाने का वीडियो वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments